Chandauli News: एक मुफ्त समाधान योजना के पहले दिन बिजली विभाग के एमडी ने किया उपकेंद्र का दौरा, लक्ष्य को पूरा करने की ली जानकारी.
Story By: गोविंद केशरी, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया में बिजली विभाग द्वारा एक मुफ्त समाधान योजना के पहले दिन रविवार को प्रबंध निदेशक पूर्वांचल शंभू कुमार ने विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया और अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। प्रबंध निदेशक ने एसडीओ संतोष कुमार से योजना की तैयारी के बारे में पूछताछ की तथा पहले दिन ओटीएस में पंजीकरण और बकाए की वसूली के बारे में जानकारी ली। कहा कि तीन चरणों में चलाए जा रहे योजना की जानकारी प्रत्येक उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जानी चाहिए, जिसके लिए प्रचार का माध्यम जरूरी है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
उन्होंने एसडीओ से कहा कि प्रथम चरण के दौरान अधिक से अधिक लोगों के बकाया का भुगतान कराकर उन्हें अधिकतम मिलने वाले छूट का लाभ दिलाने का कार्य करें। जिससे लोग होने वाले विद्युत विच्छेदन से भी बच सकें। योजना के पहले दिन 35 लोगों का ओटीएस पंजीकरण किया गया और ढाई लाख का भुगतान जमा हुआ। वहीं 15 लोगों का विद्युत विच्छेदन भी किया गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज अग्रवाल, अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह, एसडीओ संतोष कुमार, जेई मनोज विश्वकर्मा, विजय कुमार जायसवाल, अमरनाथ, लालता, सतीश, मनोज, संतोष, धनंजय मौर्य, आलोक यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।