Chandauli News: शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार ने वृद्ध और बालिका को मारी टक्कर, दोनों गंभीर रूप से घायल.
Story By: लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में तहसील मोड़ के पास शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने वृद्ध और बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। घटना तहसील मोड़ के पास 60 वर्षीय बुधराम प्रजापति और 10 वर्षीय शिवानी चौहान अपने घर को जा रहे थे कि अचानक हरिभोग बिहार निवासी सुभाष खरवार अपने ससुराल नौगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नुनवट जा रहे थे।
अचानक मोड़ के पास नशे में धुत सुभाष खरवार को दिखाई नहीं दिया और जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें बुधराम प्रजापति और शिवानी चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने देखा तो 108 एंबुलेंस और 112 पर पुलिस को फोन कर दिया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां पर उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मोटरसाइकिल चालक और पीछे बैठे विकास खरवार को नौगढ़ पुलिस थाने में बैठा दिया गया।