Chandauli News: लग्जरी वाहन से गांजा तस्करी, अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा, शातिर गांजा तस्कर समेत दो गिरफ्तार, 54 किलो गांजा बरामद.
Story By: लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बसौली गांव के पास मझगाई मोड़ पर रविवार की रात चेकिंग के दौरान नौगढ़ पुलिस ने स्कार्पियो वाहन से 54 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद किया। जबकि स्कॉर्पियो से दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की माने तो बरामद गांजा की कीमत पांच लाख रुपये है। आरोपी स्कॉर्पियो में गांजा छुपाकर मथुरा ले जा रहे थे।
नौगढ़ थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कॉर्पियो वाहन से अवैध गांजा लेकर मथुरा जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बसौली गांव के पास मझगाई मोड़ पर नौगढ़ सोनभद्र मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी नौगढ़ की तरफ से एक स्कार्पियो वाहन तेजी से आती हुई दिखाई दिया।
जिसे पुलिसकर्मियों ने टार्च की रोशनी से रुकने हेतु इशारा किया गया तो स्कॉर्पियो सवार पुलिस टीम से कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोककर तुरंत यू-टर्न लेकर नौगढ़ की तरफ भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल स्कॉर्पियो का पीछा किया गया। पुलिस वालों द्वारा पीछा करने पर हड़बड़ी में बसौली नहर से पहले मोड़ पर स्कॉर्पियो सड़क से नीचे उतर गया। तब तक मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP81BD2826 को पकड़ लिया और स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में तीन बोरी में 54 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम जयप्रकाश निवासी ग्राम अमरपुरधाना थाना इगलास जनपद अलीगढ़, हरेंद्र कुमार निवासी नालाकुंठा थाना मुडसान जनपद हाथरस बताया। आरोपियों ने बताया कि हम लोग बिहार से गांजा लेकर अलीगढ़, मथुरा के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते हैं। हम लोगों को इस काम में नौगढ़ क्षेत्र के ही एक कथित वकील के द्वारा गांजा की सप्लाई में पूरा सहयोग मिलता है। अभियुक्तों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20 NDOC एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। नौगढ़ सीओ ने बताया कि अभियुक्त जयप्रकाश के खिलाफ थाना नौगढ़, थाना इगलास, थाना वृंदावन और गौतम बुद्ध नगर में कुल 6 मुकदमा दर्ज हैं। बीते 24 सितंबर को पुलिस ने घेराबंदी कर पचासी किलो 220 ग्राम गांजा बोलोरो पिकअप से बरामद किया था, जिसमें अभियुक्त जयप्रकाश भी शामिल था और जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा अमित सिंह, सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल थे।