Sonbhadra News: एसटीएफ और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लगभग 23 किलो गांजा के साथ 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
एसटीएफ और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर मारकुंडी इको प्वाइंट हनुमान मंदिर के पास अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के पास से 22 किलो 750 ग्राम गांजा और घटना में उपयोग किये जा रहे 02 चार पहिया वाहन स्कार्पियो और स्विफट डिजायर बरामद किया गया। साथ ही तस्करों के पास से 02 मोबाइल फोन, 04 ATM कार्ड भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 978/2024 धारा 8/21/27ए/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। पकड़े गए दोनों अन्तर्राज्यीय तस्कर बिहार राज्य से संबंधित बताये जा रहे है। तस्कर संदीप सिंह (26) पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फरहदा पो0 आरा भोजपुर थाना कृष्णगढ़ जिला आरा बिहार का निवासी बताया जा रहा है तो वही तस्कर विष्णु प्रसाद (47) पुत्र रामजी प्रसाद निवासी आरा नवादा पो0 नवादा थाना नवादा भोजपुर बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। पकड़े गए अन्तर्राज्यीय तस्करों ने बताया कि वो ओडिशा से बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी कर वाराणसी जनपद में खपाने के लिए ले जा रहे थे।