Chandauli News: मुन्ना यादव हत्याकांड मामले में जल्द खुलासा कर सकती है बलुआ पुलिस, जांच तेज.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव बार्डर के पास बंशीपुर नहर के बगल में खेत में 35 वर्षीय मुन्ना यादव की हत्या के मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। कुछ लोगों को उठाकर पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा है। बंशीपुर स्थित अमिलाई नहर के पास महगांव बार्डर पर खेत में सकलडीहा थाना क्षेत्र के देवरापुर के युवक मुन्ना यादव का शव मंगलवार की सुबह मिला था।
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व कैलावर चौकी इंचार्ज पहुंचकर पूछताछ किया। उसका गला रेता हुआ था व पेट में तीन-चार जगह पर चोट थी। शव के पास पुलिया के नीचे नहर में दारू की शीशी, चीखना, मोबाइल व पुल पर दो पहिया वाहन मिला था।
हत्या में प्रयुक्त चाकू भी मिला था। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस मंगलवार की रात व बुधवार को कई जगहों पर दबिश दी। इस मामले में कई लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ किया जा रहा है। कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।