Chandauli News: कूड़ा जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, नौ लोग घायल, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली।शहाबगंज थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में गुरुवार को दो पट्टीदारों के बीच कुड़ा जलाने को लेकर हुए विवाद ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। घायलों को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर शहाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार केराडीह गांव निवासी राम भवन अपने जमीन पर बुआई कराने के लिए कुड़ा जला रहे थे। तभी पट्टीदार विनोद वगैरह ने आकर विवाद शुरू कर दिया। जिससे दोनों पक्षों में देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगें।

जिसमें एक पक्ष के राम भवन चौहान 65 वर्ष, मालती चौहान 45 वर्ष, नीरज 17 वर्ष, श्याम भवन 55 वर्ष व साहब सिंह 26 वर्ष घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के सुग्रीव चौहान 21 वर्ष, सुशीला देवी 50 वर्ष व अशोक चौहान 44 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य पर कराया गया। दोनों पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि पट्टीदारों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाई प्रचलित है।