
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
चुर्क पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर नगर की यातायात व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान एसपी ने व्यापारियों को अपने-अपने दुकानों एवं संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील किया। एसपी ने जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, पेट्रोल पम्प मालिकों व बैंक मित्रों के साथ बैठक कर जनहित की समस्याओं पर चर्चा किया। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद उनकी सुरक्षा के संबंध में पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक यातायात मौजूद रहे।