उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Chandauli News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा पत्रक.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा। 

चंदौली। भारत रत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को अवगत कराया है कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर को पूरे विश्व में आदर और सम्मान के साथ बाबा साहब के रूप में जाना जाता है। बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता रहे। उनका जीवन संघर्ष एवं उपलब्धियों का प्रतीक है। उन्होंने सदियों से वंचित और शोषित समाज को समानता, न्याय और अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। बाबा साहब ने जातिवाद, असमानता और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करते हुए न केवल देश को एक न्याय संगत समाज का सपना दिखाया बल्कि उसे संविधान के रूप में साकार भी किया। आपके विचारों और दूरदर्शिता से देश को एक ऐसा संविधान दिया जो धर्म, जाति, लिंग और क्षेत्रीय असमानताओं से ऊपर उठकर हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है। उनके योगदान को भारतीय इतिहास में सबसे महान उपलब्धियों में से एक माना जाता है। ऐसे महान समाज सुधारक जिनका देश का दलित समाज भगवान के रूप में मानता है। उनके खिलाफ देश की सबसे बड़ी पंचायत भारत की संसद है, जहां वह देश के पहले कानून मंत्री थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिससे करोड़ों भारतीयों की भावनाओं, अंबेडकर वादियों का अपमान किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री का बयान हमारे समाज में नफरत और असमानता को बढ़ावा देने का प्रयास है, जो एक अक्षम्य अपराध ही नहीं, हमारे गणतंत्र के लिए गंभीर है। ऐसे में यह सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती है। हम सभी कांग्रेस जन आपसे एक स्वर में मांग करते हैं कि इस गंभीर विषय पर आप उचित ध्यान देंगे और देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और संविधान के निर्माता बाबा साहब के महान सम्मान की रक्षा के लिए त्वरित और आवश्यक कदम उठाते हुए भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगे जाने तथा केंद्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त किए जाने के निर्देश देंगे। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार तिवारी जिलाध्यक्ष चंदौली, राजू चौधरी जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, मुनीर खान, शाहिद तौसीफ, दयाराम पटेल, अरुण द्विवेदी, दंगल यादव, राधेश्याम यदुवंशी, चंद्रवंश यादव, दिनेश चंद्रा, गंगाराम, दीनानाथ, शब्बीर खान, सत्येंद्र उपाध्याय, मुकेश गौतम, राजेंद्र गौतम, तौफीक खान, गोविंद पाल, श्रीकांत पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!