Sonbhadra News: बंधी में उतराया मिला युवक का शव, पिछले कई दिनों से लापता था युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241222_141344-780x470.jpg)
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव के बंधी में एक युवक का शव उतराया मिला जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। युवक की पहचान 22 वर्षीय रिंकू प्रजापति के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लापता था।
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241222_140956-1024x682.jpg)
जिसे बीते 17 दिसंबर की शाम गांव के ही एक युवक के साथ देखा गया था। काफी खोजबीन के बाद जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका के बीच कोतवाली में तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को शव मिलने से परिजनों में हाहाकार मच गया और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241222_14003495-1.jpg)
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के शंभू पुत्र नरेंद्र प्रजापति द्वारा 19 दिसंबर को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया कि उसका भाई रिंकू प्रजापति (22) निवासी बघुआरी अपने गांव के दो साथियों के साथ बघुआरी बंधे पर मछली मारने के लिए आया था और शाम के समय गांव के ही रामरक्ष बेगा के साथ उरमौर से शराब लेकर ग्राम बघुआरी के रिंकू और शिव पूजन गोंड के साथ गांव में ही शराब पी थी।
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241222_13594693.jpg)
शराब पीने के दौरान कुछ विवाद होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा परिजनों और ग्रामीणों के साथ काफी खोजबीन की गई थी। लेकिन रिंकू का पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह रिंकू प्रजापति का शव गांव के ही बघुआरी के छोटे तालाब में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।