Chandauli News: प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न, जनपद सहित बिहार प्रांत के 42 विद्यालयों से आए 1790 विद्यार्थियों ने परीक्षा में किया प्रतिभाग.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया कस्बा स्थित संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें आसपास के अलावा बिहार प्रांत के विद्यालयों से आए कुल 1790 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभा खोज परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से आरंभ होकर दोपहर 12 बजे तक चली। जिसमें कक्षा चार से लेकर आठवीं तक के कुल 1260 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शुरू होकर 4 बजे संपन्न हुई। जिसमें नौवीं तथा दसवीं कक्षा के कुल 530 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में चंदौली जिला के विभिन्न विद्यालयों के अलावा बिहार प्रांत आए कुल 42 विद्यालय के प्रतिभागी छात्रों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक राधा कृष्णा जायसवाल ने कहा कि विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य छात्रों की दक्षता को जानना और पहचानना है। बच्चों की दक्षता को जानने के बाद उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के काबिल बनाना ही उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को आगामी 8 फरवरी के दिन विद्यालय प्रांगण में पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल तथा शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह अपने हमराहियों के साथ परीक्षा केंद्र का चक्रमण करती रहीं। जिससे परीक्षा सकुशल संपन्न हो गया।