Sonbhadra News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो गंभीर, जिला अस्पताल रेफर.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना अंतर्गत बसकटवा मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज़ के लिए CHC चोपन लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज़ के बाद दोनों घायलों क़ो जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया।
बताते चले के रविवार को डाला नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र स्व० दीपचरण और 32 वर्षीय अन्नपूर्णा पुत्री राम प्यारे बाइक पर सवार होकर डाला से रॉबर्ट्सगंज की तरफ दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार सोन नदी पुल पार करने के बाद बसकटवा मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से CHC चोपन भेजवा दिया गया। CHC चोपन में तैनात डॉ फ़ैज़ ने दोनों का प्राथमिक इलाज़ करने के बाद गंभीर की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया।