Chandauli News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर मारूफपुर गांव के सामने मुख्य सड़क पर सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मझीलेपुर निवासी 38 वर्षीय बीनीत यादव की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार मझीलेपुर निवासिनी पूर्व शिक्षिका द्रौपदी यादव के दो पुत्रों में छोटा पुत्र बीनीत यादव सैदपुर गाज़ीपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। प्रतिदिन वह सुबह घर से सैदपुर जाता था और देर रात को घर वापस लौटता था। सोमवार की देर रात को जब सैदपुर से वह अपने घर मझीलेपुर वापस आ रहा था।
इस बीच हसनपुर मारूफपुर गांव के सामने निर्माणाधीन मुख्य सड़क पर वह हादसे का शिकार हो गया। कुछ देर बाद राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में बलुआ थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी मारूफपुर अश्वनी राय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा। वहीं मृतक की माता द्रौपदी यादव, पत्नी सुवीणा यादव, पुत्रियों आंकांक्षा व मीठी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।