Sonbhadra News: चोरी की बालू सहित वाहन और वाहन चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे, वाहन मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज.
Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध ढंग से चोरी का बालू लदे वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त वाहन स्वामी के खिलाफ कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। लेकिन पुलिस टीम से बचकर आरोपी निकल जाता था। कहते है न अपराधी ज्यादा दिनों तक पुलिस की चंगुल से नहीं बच पाता हुआ भी ठीक वैसा मंगलवार की दोपहर 02:15 मिनट पर वाहन संख्या UP 64AT0883 ट्रक पर अवैध ढंग से लदे चोरी के बालू के साथ चालक कतवारु कोल पुत्र स्वर्गीय लालजीव निवासी ग्राम बिजौरा थाना जुगैल को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन स्वामी रामसूरत उर्फ छोटाई पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ग्राम बिजौरा मुकदमा पंजीकृत कर खान खनिज अधिनियम तथा धारा 03 लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम से तहत अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की गई।