Sonbhadra News: ऊर्जांचल जन सहयोग मंच ने अनपरा और शक्तिनगर में ईएसआईसी अस्पताल खोलने की यूपी सरकार से की मांग.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
ऊर्जांचल जन सहयोग मंच के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने अनपरा नगर पंचायत व शक्तिनगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल खोलने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन, मुख्य सचिव प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजकर मांग की है। संजीव कुमार सिंह ने भेजे गये पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में राज्य सरकार की अताप परियोजना, एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड अनपरा ऊर्जा परियोजना, हिंडाल्को रेणुसागर बिजली उत्पादन प्लांट सहित केंद्र सरकार की ककरी कोल परियोजना सहित शक्तिनगर क्षेत्र में केंद्र सरकार की एनटीपीसी सिंगरौली बिजली परियोजना व एनसीएल बीना, कृष्णशिला, खड़िया, दुद्धीचुआ परियोजना में हजारों संख्या में कंपनियों एवं संविदाकारों के रुप में श्रमिक कार्यरत हैं।
जिन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार के श्रमिकों के हित में सबसे बड़ी लाभकारी योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्डधारक श्रमिकों को इस क्षेत्र में ईएसआईसी अस्पताल नहीं होने के कारण श्रमिकों को अस्पताल की मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए श्रमिकों के हित को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल खुला जाये जिससे क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिको को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।