Chandauli News: महिला की हत्या से सनसनी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, लोगों का आरोप शराब की दुकान पर आए दिन होती है मारपीट.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महल इलाके में सरकारी देसी शराब की दुकान के सामने एक करकटनुमा मकान में रक्त रंजित महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

वहीं मृतक महिला के बेटे ने घर से रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के दो घरों के सीसीटीवी कैमरे के DVR को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की दुकान पर आए दिन लोग मारपीट करते हैं।

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महल इलाके में लाइसेंसी देसी शराब की दुकान है। उसके ठीक सामने एक करकटनुमा मकान में 65 वर्षीय हीरावती अपने बेटे के साथ रहती थी। हीरावती चकना बेचकर अपना जीवन चलाती थी। जबकि उसका बेटा गोविंद ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता था। दिन भर ई-रिक्शा चलाने के बाद करकटनुमा मकान के पास ई-रिक्शा खड़ा कर अपनी माँ से मिलकर पास ही अपने मकान पर चला जाता था।

शुक्रवार की सुबह करकटनुमा घर में हीरावती की अपने कमरे में रक्त रंजित अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसियों से जानकारी होते ही मृतक महिला का बेटा मौके पर पहुंच गया। बेटे सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

स्थानीय लोगों का आरोप था कि शराब की दुकान होने से यहां पर आए दिन मारपीट होती है। यहां आना-जाना लोगों का दूभर हो गया है। इन्हीं शराबियों में से किसी ने महिला की हत्या की होगी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि महिला के घर में कुछ लोग घुसते दिखाई दिए।

मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की उसके घर में चोट पहुंचाकर हत्या की गई है।

परिजन महिला के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी और कुछ पैसे गायब होने का आरोप लगा रहे हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है। जल्द ही मामले का अनावरण कर दिया जाएगा।