Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, रेलवे पटरी किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नींगा में रेलवे पुल के पास रेलवे पटरी के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनारी के टोला निंगा में स्थित भुसरिया नाला के समीप रेलवे पुल संख्या 362 के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शव की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मुलायम यादव (30) पुत्र स्व. परशुराम यादव निवासी बगबईसा में रूप हुई। परिजनों की माने तो युवक बीती रात घर नहीं आया था जो रात में रेलवे पटरी के रास्ते घर आ रहा होगा। आशंका है कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने की वजह से मौत की हो गई होगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।