Chandauli News: डीडीयू पटना रेल रूट पर कुछमन स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर टूटा ट्रैक्टर का गुल्ला, रेल परिचालन प्रभावित.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू , डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे फाटक पर शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने के कारण रेलवे फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया। जिस कारण से रेल यातायात भी बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने सहयोग कर जेसीबी के सहारे ट्रैक्टर निकालने के बाद यातायात चालू हो पाया। लगभग 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा। फाटक पर आए दिन रेलवे द्वारा ट्रैक मरम्मत कार्य होने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। गिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने से अक्सर वाहन फंस जा रहे हैं। सकलडीहा की ओर से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर का कुछमन रेलवे फाटक पर गुल्ला टूट गया। जिस कारण से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जगह-जगह ट्रेन को रोक दिया गया। बुधवार को मुग़लसराय की ओर से आ रही एक कार भी फंस गई थी। जिसे आसपास के लोगों ने धक्का देकर निकाला। लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर आए दिन हो रहे मरम्मत कार्य को अधूरा छोड़ दिए जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं रेल यातायात पर प्रभाव पड़ता है।