Sonbhadra News: जले ट्रांसफार्मर को बदलने के नाम पर पैसा वसूली का सामने आया मामला, लामबंद हुए ग्रामीण.
Story By: कन्हैया लाल यादव, नगवां।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज उपखंड के दूबेपुर सब स्टेशन के फिटर से संबंधित सरईगाढ़ टोला नकटुआ निवासियों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारी द्वारा पैसा लेने के बाद जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। 24 घण्टे बाद लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया।
जिससे इलाके में फिर अंधेरा छा गया। आरोपी लाइनमैन से पैसा वापस कराने और उसके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग सहित जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवाने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी ने बताया कि बिजली न रहने से पानी की समस्या हो गई है।
2 महीने से बिजली नदारद है जिस वजह से विकराल पानी की समस्या पैदा हो गई है। किसी तरह पानी दूसरे जगह से लाया जाता है। वहां भी उस पानी को गाय भैंस पीती है। उसी जगह का पानी पीने को हमलोग मजबूर है। जबकि जलने के बाद 25 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की बात हुई थी। जिसके लिए 25 हज़ार रुपये लाइनमैन द्वारा लिया भी गया था। लेकिन पुराना ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया वह भी 2 दिन भी नहीं चल पाया।
आरोप है कि पूरे लोगों ने 25000 मिलकर नए ट्रांसफार्मर के लिए दिया था। पुराना ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया जो जल गया। लाइट न होने से पानी की सबसे बड़ी किल्लत हो गई है हर घर जल योजना के तहत भी हम लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अब देखने वाली बात होगी आरोपी लाइनमैन के खिलाफ कब कार्रवाई होगी और ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर की सुविधा कब मिलेगी।