Sonbhadra News: पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम की ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, 4 ओवरलोड वाहनों का चालान.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
पिछले दिनों जनपद सोनभद्र के खनन क्षेत्र में आई खनन टीम द्वारा कोई एक्शन न लेने पर खनन विभाग की बहुत ज्यादा किरकिरी हुई थी। उसके बाद जिले की खनन टीम और पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर टीम गठित करके ओबरा में जनपदीय पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग किया गया।
बीती रात ओबरा सीओ हर्ष पाण्डेय व खनन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा ओबरा थाना क्षेत्र के बग्घानाला में वाहनों को चेकिंग की गई और लिखा पढ़ी के बाद 04 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। साथ ही कई वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को यह सख्त हिदायत दी गयी कि अब ओवरलोड वाहनों का आवागमन नहीं होना चाहिये।
अगर ऐसा होता है तो फिर पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी। अगर पुलिस और खनन टीम द्वारा खनन क्षेत्र से ही ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगा देती है तो। वाहन चालकों में हड़कंप मच जाएगा और वो किसी भी तरह से कानून को अपने हाथ में लेने की गुस्ताखी नहीं करेंगे। जिससे लोकेशन लेकर निकलने वाली वाहनों पर रोक लग सकती है और मारकुंडी में रात में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सकता है।