Sonbhadra News: 4 बेटियों के पिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जूगैल थाना क्षेत्र के चौरा स्थित गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना से परिजनों में हड़कम की स्थिति देखने को मिली। घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पिआरबी ने शव को अपनी उपस्थित में उतरवाया।

मौके पर पहुंची जूगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना की बाबत जानकारी इक्क्ठा कर आगे की विधिक कार्रवाही में जुट गईं और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। आत्महत्या की घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक राजू (30) पुत्र स्वर्गीय किसुन अपने पीछे पत्नी और 4 बेटियों को छोड़ गया।

राजू ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। जुगैल पुलिस ने बताया परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजू के पास कोई स्थाई काम नहीं था और 4 बेटियों के पिता होने के नाते वो अक्सर तनाव में रहता था।