Sonbhadra News: पति की खुशियों का उजड़ा संसार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए युवती बनी दुल्हन.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
म्योरपुर।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाकर दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया। दुल्हन के शादी के बाद फरार होने के बाद दूल्हा पक्ष ने इसकी शिकायत की, वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरवानी गांव से जुड़ा हुआ हैं। दूल्हे के पिता तेजबली ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पुत्र अनिल का विवाह 25 नवंबर को दुद्धी स्थित डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ था। इस दौरान दुम्हान गांव की युवती से शादी के बाद दोनों पक्षों के लोग काफी खुश थे। शादी के बाद दोनों पक्षों की सहमति पर दो माह बाद युवती की विदाई की बात तय हो गई। जिसके बाद राजी ख़ुशी विवाह स्थल से दोनों परिवार अपने-अपने घर आ गए। दूल्हे पक्ष के लोग अभी दो माह बीतने के बाद विदाई का इंतजार कर ही रहे थे कि उससे पहले ही युवती के कही चले जाने की सूचना मिली। जिसके बाद दूल्हा के पैरों तले कि ज़मीन ही खिसक गईं। घटना में एक और ट्विस्ट ज़ब आया ज़ब हरियाणा से आए फोन के बाद दूल्हे पक्ष के लोगों को कहा गया की युवती का इंतजार मत करो अब वह उनके घर नहीं जाने वाली है। इसके बाद वह सन्न रह गए और लगातार दूल्हे को पाने कि कोशिश में लड़की को पाल-पोस कर बड़ा करने वाले उसके मौसा से बातचीत की गईं। इस पर युवती के दुम्हान निवासी मौसा ने भी बताया कि वह चली गई है। ऐसे में दूल्हे पक्ष के लोग हक्का-बक्का रह गए। उन्हें यह समझ आ गया कि केवल योजना का लाभ लेने के लिए ही उसके पुत्र को मोहरा बनाया था। युवक के पिता तेजबली ने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।