उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: वनाधिकार पट्टा की फ़ाइल पर जल्द अपना रुख स्पष्ट करे सम्बंधित अधिकारी- राम सेवक सिंह खरवार.
Story By: कन्हैया लाल यादव, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
पिछले दिनों वनाधिकार पट्टा को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सरकार की मंशा को स्पष्ट करने के लिए रॉबर्ट्सगंज तहसील में वन अधिकार के तहत बैठक हुई। बैठक के दौरान पूर्व एसटी आयोग के सदस्य राम सेवक सिंह खरवार ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत अन्य परंमपरागत की फाइल पर कार्रवाई होना सुनिश्चित करें।
वनाधिकार के तहत सभी को पट्टा दिया जाए, जिससे आम जनमानस को न्याय संगत हो सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जनजातियों को लेकर कई ऐसे लाभ दे रही है जिस जिले के अधिकारी अमल करते हुए सबको लाभ दिलाने में सहयोग करें। वही सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी ने कहा कि सभी फाइलों का सही तरीके से जांच करके उसे सही निस्तारण किया जाए। सरकार का मुख्य दिशा निर्देश है।