Chandauli News: शार्ट सर्किट से दो दुकानों में हुई आगजनी से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित न्यू राज लॉउन्ड्री, ड्राइक्लिनियर्स और लोहिया नगर स्थित दीपक किराना स्टोर्स की दुकान में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से हुई आगजनी से लाखों रुपए मूल्य की सामग्री एवं कीमती वस्त्र ड्राइक्लिनियर्स मशीन जलकर राख हो गई। भुक्तभोगियों ने आगजनी की लिखित सूचना सैयदराजा थाने पर दी। जिस पर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
बताते चलें कि जेवरियाबाद निवासी लल्लन राम रामलीला मैदान स्थित न्यू राज लॉउन्ड्री एंड ड्राई क्लीनर्स की दुकान बंद कर रोज की भांति बुधवार की रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। जिन्हें गश्त कर रही पुलिस ने गुरुवार की भोर चार बजे आग लगने की घटना की सूचना दी कि आपके दुकान में आग लगी हुई है। जिस पर दुकान स्वामी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
जब तक दुकान को खोलते, तब तक आग की लपटें कीमती वस्त्र एवं मशीनों को अपने आगोश में ले चुकी थीं। दुकान स्वामी पुलिस कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाते, तब तक पूरा कीमती वस्त्र एवं ड्राई क्लीनियर्स मशीन जलकर राख हो चुकी थी। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना में करीब 6 से 7 लाख रुपए के क्षति बताई है। वहीं दूसरी घटना वार्ड नं 12 लोहिया नगर स्थित दीपक किराना की दुकान में हुई। जहां शार्ट सर्किट से आगजनी के चलते लाखों रुपए मूल्य की किराना सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई।
दुकान में आग लगने की सूचना आसपास के नागरिकों ने तत्काल किराना स्वामी को दी। जिस पर मौके पर दुकान स्वामी दीपक केशरी ने दुकान में लगी आग पर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से काबू पाया। तब तक दुकान में रखी सारी सामग्री जलकर राख हो चुकी थी। भुक्तभोगी ने लिखित सूचना पुलिस को दी। दुकान स्वामी का अनुमान है कि तीन से चार लाख रुपए के नुकसान की संभावना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।