Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में गमछा के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम.
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के घर के पास कुछ दूरी पर स्थित जंगल में पेड़ पर गमछा के सहारे लटकता हुआ शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की बाबत चोपन थाना के उप निरीक्षक मेराज खान ने बताया कि मृतक अर्जुन खरवार (22) पुत्र सुरेश खरवार ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा थाना चोपन सोनभद्र का निवासी था जो अज्ञात कारणों से जंगल के पेड़ में फांसी लगा लिया था, जिसको स्थानीय लोगों ने पेड़ से नीचे उतरवा लिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद थाना चोपन के उ.नि. मेराज खान, उ.नि. रविंद्र नाथ पांडेय, हे.का. दिलीप यादव, कांस्टेबल उपेंद्र नाथ मौके पर मौजूद रहे।