Sonbhadra News: ओबरा महाविद्यालय में नकल करते पकड़ी गयी तीन छात्रा.
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में चल रही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को नकल करते हुए कुल तीन छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन नें पकड़ कर रेस्टिकेट कर दिया। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रमोद कुमार नें बताया कि प्रथम पाली प्रातः 10 से 12 बजे में बीएससी तृतीय सेमेस्टर विषय की रसायन विज्ञान परीक्षा के दौरान दो छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गयी, वही द्वितीय पाली दोपहर 1 से 3 बजे में बीएससी पंचम सेमेस्टर जन्तु विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गयी। महाविद्यालय की आंतरिक उड़ाका दल नें तुरंत ही कार्यवाही करते हुए दोनो पाली के तीनों नकल करते हुए छात्राओं को रेस्टिकेट कर दिया। इस दौरान प्रोफ़ेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए पुरी तरह प्रतिबद्ध है। परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकल करते हुए पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुए परीक्षार्थी को रेस्टिकेट कर दिया जायेगा।