Chandauli News: लंबे समय से संचालित जेडी क्लिनिक को एसडीएम ने कराया सीज, क्लिनिक को लेकर सीएचसी अधीक्षक थे बेखबर.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में लंबे समय से चल रहे एक चर्चित जेडी क्लिनिक पर शनिवार को सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। क्लीनिक में बगैर परमिशन मरीजों को भर्ती सहित अन्य दवा बनाए जाने का आरोप है। एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
नई बाजार में दशकों से एक चर्चित जेडी क्लिनिक अस्पताल के रूप में संचालित हो रहा था। यहां पर आसपास गांव के साथ गैर जनपद और प्रांत बिहार से लोग इलाज कराने आते हैं। आरोप है कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कराकर बकायदा अस्पताल संचालित करते थे। यहां पर मरीजों को भर्ती से लेकर स्वयं दवा बनाकर दिया जाता था। यहां पर लकवा, पैरालिसिस सहित अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करने का आरोप है। ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव टीम के साथ क्लीनिक पर छापेमारी की। जहां पर कई मरीज भर्ती पाए गए। इसके अलावा दवा सहित अन्य अभिलेखों की जांच की गई।
जांच के दौरान भारी खामियां मिलने पर जेडी क्लिनिक को सीज कराया गया। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अभियान चलाकर ऐसे क्लीनिक को बंद कराया जाएगा। जहां पूर्ण रूप से अस्पताल के मानक की अनदेखी की जाती है। हैरानी की बात है कि सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक को इसकी जानकारी ही नहीं थी। जबकि क्षेत्र में संचालित निजी अस्पताल, क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर की जांच कर सीएमओ को रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। इस तरह के अस्पताल सीएचसी से महज कुछ किलोमीटर दूर वर्षों से संचालित किए जा रहे हैं।