Sonbhadra News: महाकुंभ स्नान के लिए सपरिवार जा रहे कांग्रेस विधायक की कार को ट्रक ने मारा टक्कर, MLA सहित सात घायल, दो की हालत गंभीर.

Story By: विकास कुमार हलचल, म्योरपुर।
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बिजपुर मार्ग पर रविवार सुबह नधिरा मोड़ के पास बलराम पुर से प्रयागराज कुम्भ अस्नान के लिए जा रहे अपने पूरे परिवार के साथ कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू की गाड़ी जैसे ही नधिरा मोड़ के आगे पहुंची।

सामने से अनियत्रित होकर आ रही ट्रक ने जोरदार टक़्कर मार दिया। जिसमे 7 लोग घायल हो गये। स्थानी लोगों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने तुरंत घायलों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपस्थित डॉक्टरो ने बिना देर किये प्रथम उपचार चालू कर दिया। वही इलाज कर रहे डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल 7 लोग घायल हुए है।

जिनमे प्रतिमा साहू (53) पत्नी इंद्र साहू, मदुरिमा साहू (32) पुत्री राजेंद्र साहू, श्रुति साहू (27) पुत्री इंद्रा साहू, सरस्वती साहू (53) पत्नी राजेंद्र साहू, स्वाति साहू (25) पुत्री इंद्रा साहू 25, तोकेश्वर यादव पुत्र मख्खन लाल यादव 28 वर्ष है जिसमे से दो लोगो की हालत गंभीर देखते हुए ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।

विधायक का ड्रावर द्वारिका साहू ने बताया की ओवर टेक करने के चक्कर मे ट्रक वाले ने सामने से आकर टक़्कर मार दिया। बता दें की रायपुर से 100 किलोमीटर बल्होदा बाजार भाटा पारा छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विघायक इंद्र साहू जो अपने परिवार के साथ कुम्भ अस्नान करने प्रयाग राज जा रहे थे की सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये।