Chandauli News: शादी के एक सप्ताह पूर्व युवक की मौत से परिजनों में कोहराम.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ईटवा गांव में कमरे में सोते समय 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की एक सप्ताह बाद शादी होना थी। युवक की मौत के बाद परिवार में शादी की खुशी मातम में बदल गई। बलुआ घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार ईटवा गांव के समाजसेवी रामाआश्रय उर्फ जुलमी पांडेय के एक पुत्र राहुल और चार बेटियां हैं। 25 वर्षीय राहुल पांडेय की जमनिया में शादी तय हुई थी। छह दिन बाद 18 जनवरी को बारात जाना था। इसके पूर्व में राहुल की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराया था। ठीक होने पर दो दिन पूर्व घर आया हुआ था। शनिवार की देर रात सोते समय अचानक तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन सकलडीहा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि छह दिन बाद युवक की शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था। एकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। वहीं पिता रामाश्रय पांडेय सहित परिवार के लोगों को रोते-रोते बुरा हाल था। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुलाब मौर्या सहित ग्रामीणों ने शोक संवेदना प्रकट की।