Sonbhadra News: हिण्डाल्को में खेला जाएगा जिलास्तरीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को द्वारा आयोजित जिलास्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बड़े उत्साह के साथ दिनांक 15-16 जनवरी को हिण्डाल्को फुटबॉल मैदान में किया जाएगा। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से लगभग 12 टीमें हिस्सा लेंगी व अपनी प्रतिभाशाली क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का उद्घाटन हिण्डाल्को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। दर्शकों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था के साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इस प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है, जहां हर टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन करेगी। यह चैंपियनशिप क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और सामुदायिक एकता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम 4 बजे फुटबॉल ग्राउंड में किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहेगी। प्रतिभाग करने एवं सूचना प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र- 8858591914, 8858125781.