Chandauli News: जिलाधिकारी ने रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से दो गांवों में वितरित किए कंबल.
Story By: मदन मोहन कुमार, नौगढ़।
चंदौली। जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुदूर नौगढ़ तहसील क्षेत्र के वनवासियों के बीच रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कम्बल वितरण में डीएम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र के साथ महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत में छात्रवासी बच्चों को कंबल दिया।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय देवखत में गरीब बुजुर्गों में कंबल का वितरण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत चिकनी में कंबल का वितरण किया। तीनों स्थानों पर जिलाधिकारी ने रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ 500 कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों ने जो पुनीत कार्य किया है, वह काफी सराहनीय है।
ऐसे ही समाजसेवी आगे आते रहें और नौगढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र में गरीबों में कंबल का वितरण कर सहायता करें। और कहा कि आप लोगों को अगर कोई भी समस्या आती है, तो जिला मुख्यालय पर सूचना करने के साथ-साथ अपने तहसील में भी जाकर उप जिलाधिकारी से समस्या को बताएं, समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा।
रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने कहा कि आपके जिला के मुखिया जिलाधिकारी खुद आपके बीच में आकर हम लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए जो कार्य किया है, यह बहुत ही सराहनीय है और आप लोगों के बीच में आए और आप लोगों में कंबल का वितरण कराया। कार्यक्रम के दौरान नौगढ़ एसडीएम कुंदन राज कपूर, रामनगर इंडस्ट्रियल के महामंत्री सदस्य राकेश जायसवाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुरेश पटेल, सुरेंद्र सोनी, रवि गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, अंकित सिंह, सहित ग्राम प्रधान श्रीनाथ यादव संतराम उपस्थित रहे।