उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्य
Chandauli News: ठंड लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सुरतापुर गांव निवासी 32 वर्षीय पंकज यादव की बुधवार की रात में ठंड लगने से मौत हो गई। सुरतापुर गांव के पंकज यादव, पुत्र स्व. चंद्रशेखर, शाम को शौच करने के लिए बाहर गए थे। ठंड लगने से अचानक पेट में दर्द उठा, घर वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियाँ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित किया। परिवारीजन वापस घर लेकर ले आए। युवक की एक बेटी 3 वर्ष की और बेटा 6 वर्ष का है। मृतक के पिता की मौत बहुत पहले ही हो चुकी है। पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।