Sonbhadra News: अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, ट्रेलर के टायर में फंसने से हुआ दर्दनाक हादसा.

Story By: विकास कुमार हलचल, म्योरपुर।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बृहस्पतिवार की सामने अनियंत्रित ट्रेलर से डबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद युवक को लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित सीएचसी के ठीक सामने मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर एक ट्रेलर की चपेट में आने से सुनील (40) पुत्र राजेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक म्योरपुर बाजार की ओर आ रहा था, जबकि विपरीत दिशा से जा रही ट्रेलर के अनियंत्रित होने से उसकी स्कूटी ट्रेलर की चपेट में आ गई। इस दौरान युवक ट्रेलर के टायर में फंस कर घिसटने लगा। इस दौरान ट्रेलर के रुकते ही आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह ट्रेलर से निकाला। युवक की सांसे चलती देख उसे बिना देर किए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब तक परिजन आते तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बहु अनुदेशक है तथा वह दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर स्थित ससुराल में ही अपना घर बनाकर रहता है। किन परिस्थितियों में म्योरपुर पहुंचा था उसे इसकी जानकारी नहीं है।