Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने शुक्रवार की अलसूबह ट्रक चालक से लूट के मामले में शामिल दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के सिर पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पर में गोली लगी है। पकड़े गए दोनों बदमाश वाराणसी जनपद के निवासी बताए गए। रॉबर्ट्सगंज के हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जहां बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाशों की पहचान वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी साहिल यादव और राजातालाब के मेहगवा निवासी राहुल यादव के रूप में हुई। यह मामला 3/4 जनवरी का है, जब ट्रक चालक विजय सिंह देवरिया से गिट्टी उतारकर लौट रहा था। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र सुकृत के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उससे एक लाख रुपये लूट लिए थे। 14 जनवरी को पुलिस ने इसी मामले में एक अन्य बदमाश सुजीत यादव को भी एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में बदमाशों से दो तमंचा, दो कारतूस, एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और लूट के 16,500 रुपये बरामद किए गए। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।