Chandauli News: तीन दिनों से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला, प्रदर्शन कर अधिकारियों को दी चेतावनी.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत स्थित गलिमापुर गांव के लोग तीन दिनों से बिजली का खंभा गिर जाने से अंधेरे में हैं। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को अर्जी गांव जाने वाले मार्ग के बीच धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि तत्काल बिजली का खंभा खड़ा कर आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि 15 जनवरी की रात में किसी बड़े वाहन से धक्का लग जाने के कारण बिजली का खंभा सुल्तानपुर अर्जी जाने वाले मार्ग पर गिर गया था, तब से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।
खंभा गिरने की जानकारी दूसरे दिन सुबह ही विभागीय अधिकारियों को दे दी गई थी, बावजूद तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक खंभा को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू नहीं की गई। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रात बिताने को विवश हो रहे हैं। गांव की जनसंख्या लगभग 350 है, जिसमें तीन दर्जन घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया है। खंभा गिरने के बाद से आपूर्ति लगातार ठप है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया, जबकि लबे रोड पर तार लगे खंभे के गिरने से आवागमन करने वाले लोग बिजली आपूर्ति के डर से भयभीत हो रहे हैं। बावजूद अधिकारी मस्त पड़े हुए हैं। तीन दिनों से खंभा दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू करने की बाट जोह रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिर टूट पड़ा ।
शनिवार की सुबह मार्ग के बीच ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण कर आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग की। चेताया कि इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे बड़ा आंदोलन करने को भी विवश होंगे। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश चौहान, राजेंद्र गौड़, रामकेश चौहान, रामसूरत चौहान, रामचंद्र चौहान, राजेश चौहान, कमल चौहान, राम भवन चौहान, शंकर गोड, भरत चौहान आदि लोग शामिल रहे। इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता से बात करने पर उन्होंने बताया कि खंभा गिरने की जानकारी उन्हें नहीं है। इसके लिए एसडीओ संतोष कुमार से बात कर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।