Sonbhadra News: ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के के चुर्क इलाके में वार्ड 06 निवासी रिपु मौर्य (30) पुत्र लाल बाबू की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गईं। घटना के बाद जहां वार्ड में हड़कंप मच गया तो वही परिवार में कोहराम मच गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी तब हुई ज़ब सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ मिला। अंदेशा जताया जा रहा है कि चोपन जा रही मालगाड़ी से टकराया गया होगा युवक। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गईं और शव की पहचान रिपु मौर्या पुत्र लाल बाबू निवासी वार्ड 6 चुर्क के रूप में हुई। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गईं।