Chandauli News: चोरों ने एक ही रात में एक मकान और दुकान पर बोला धावा, मोबाइल दुकान से लाखों के माल पर किया हाथ साफ.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेवादा गाँव में मंगलवार की रात चोरों ने एक मोबाइल फोन रिचार्ज की दुकान और एक मकान पर धावा बोल दिया। मोबाइल की दुकान से लैपटॉप, मोबाइल सहित कीमती सामान चोर उठा ले गए। वहीं दूसरी तरफ एक मकान के दरवाजे पर लगा ताला काट दिया। लेकिन यहां चोर असफल रहे, पास से गुजर रहे लोगों ने चोरों की गतिविधियों को देख शोर मचाया। जिस पर चोर वहां से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
दरअसल, नेवादा मुख्य मार्ग पर स्थित हेमंत मोबाइल फोन रिचार्ज की दुकान है। जहां चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। जिसमें इनवर्टर, प्रिंटर, कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग मशीन जो हाथ लगा, सब समेट कर चोर अपने साथ ले गए। दुकानदार हेमंत ने बताया कि दुकान ही एकमात्र आजीविका का साधन था। इस घटना के बाद उसके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ नेवादा के ही रमाकांत सिंह के दूसरे मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। रमाकांत का कहना है कि मुख्य द्वार के लोहे के दरवाजे पर लगे ताले को तो काट दिया, परंतु दीवार से लगे होल पास को भी काट रहे थे। तभी किसी की आहट सुनकर वहां से फरार हो गए। भुक्तभोगी ने इस बाबत पुलिस को तहरीर देकर सूचित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।