Sonbhadra News: पीसीएस परीक्षा को लेकर डीएम ने बैठक कर दिया निर्देश.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा को लेकर जनपद में बनाए गए 10 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बैठक किया। डीएम ने कहा कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और सह केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक कक्ष में 24 या 48 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षार्थी प्रथम पाली में 8 बजे से 08-45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1 बजे से 01-45 बजे तक ही तलाशी के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगें। उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों के बैग एवं मोबाइल के रख-रखाव की व्यवस्था टेन्ट के पास बाहर कराएगी। सामूहिक बैठक व्यवस्था का डिस्प्ले गेट पर और परीक्षार्थियों के सोटिग प्लान का डिस्प्ले कक्षा-कक्ष के बाहर किया जाएगा। परीक्षा के दिन पूर्व सीट प्लान व्यवस्थित कर लेने और उसी दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपस्थिति में परीक्षा में लेगें, सभी का ब्रोफिंग सेशन कराने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि परीक्षा के 3 दिवस पूर्व सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक और अन्तरीक्षकों का विशेष प्रशिक्षा करा लिया जाए।