मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news anarchists injured the old man and the information about goat theft came out false

Chandauli News: अराजकतत्वों ने वृद्ध को मारपीट कर किया घायल, बकरी चोरी की सूचना निकली झूठी.

बलुआ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति का कहना है कि वृद्ध को किसने मारा और क्यों पता लगाया जा रहा है। उनकी सभी बकरियां सुरक्षित हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chandauli

6:26 PM, Sep 21, 2025

Share:

Chandauli News: अराजकतत्वों ने वृद्ध को मारपीट कर किया घायल, बकरी चोरी की सूचना निकली झूठी.
logo

बदमाशों के हमले में घायल वृद्ध

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क!

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव में बीती रात अराजकतत्वों ने 65 वर्षीय सलाउद्दीन को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुन झगड़ा छुड़ाने पहुंचे एक व्यक्ति को धमकी देते हुए बदमाश भाग गए। वहां मौजूद दर्जनों बकरियां पोखरी की तरफ भाग गईं। वृद्ध ने बलुआ थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

जानकारी के अनुसार, सराय रसूलपुर गांव निवासी सलाउद्दीन खेती के साथ बकरी पालन का भी काम करते हैं। 20 सितंबर की रात में वह एक कटरे में मौजूद थे। देर रात चार चक्का वाहन से कुछ अज्ञात लोग आकर बिना कुछ पूछे ही मारपीट करने लगे। सभी बकरियां भागकर तालाब के पास पहुंच गईं। शोर सुनकर गांव के ही पीयूष मौर्या आए तो अराजक तत्वों ने कुछ भी न बताने के लिए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

विज्ञापन

घटना की सूचना पर तत्काल पहुँचे मोहरगंज चौकी इंचार्ज को सूचना बकरी चोरी को लेकर मारपीट की मिली, किन्तु यह गलत सूचना थी। सभी बकरियां वहां मौजूद थीं। सलाउद्दीन ने बलुआ थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति का कहना है कि वृद्ध को किसने मारा और क्यों पता लगाया जा रहा है। उनकी सभी बकरियां सुरक्षित हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.