मोथा तूफान ने मचाई तबाही, किसानों पर टूटी मुसीबत।Cyclone Motha wreaks havoc, farmers face hardship
चंदौली। हाल ही में आए मोन्था चक्रवात, तूफान और तेज बारिश ने जनपद के किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में खड़ी धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई इलाकों में तैयार फसलें खेत में पूरी तरह से बिछ गईं, खेतों में पानी भर गया और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
2:08 PM, Nov 7, 2025