मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news auto theft parked outside the house thief captured in cctv camera

Chandauli News: घर के बाहर खड़ा ऑटो हुआ चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर.

"पीडीडीयू नगर पालिका परिषद कार्यालय के समीप की निवासी मंजू एलियट की ऑटो UP65 JT 6204 को बिहार के कैमूर जिले के अमाव निवासी सूजीत चौहान चलाता था। सुजीत नई बस्ती स्थित दैत्रा बाबा मंदिर के पीछे किराए पर रहता है। 29 अगस्त की रात अपने कमरे के सामने ऑटो को खड़ा कर सोने चला गया। 30 अगस्त की सुबह जागने के बाद जब वह ऑटो देखने गया, तब वहां ऑटो नहीं मिलने पर सन्न रह गया"

chandauli

8:52 PM, Sep 3, 2025

Share:

Chandauli News: घर के बाहर खड़ा ऑटो हुआ चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर.
logo

सीसीटीवी कैमरे में कैद ऑटो चुराने वाला चोर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित कैलाशपुरी मोड़ के ठीक सामने, दैत्रा बाबा मंदिर के पीछे एक हॉस्पिटल के सामने खड़ी ऑटो चोरी हो गई। ऑटो चुराकर ले जाते हुए चोर सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। जिसकी लिखित तहरीर ऑटो चालक ने कोतवाली में देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Img

नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास निवासी मंजू एलियट की ऑटो संख्या यूपी 65 जे टी 6204 को बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत अमाव निवासी सूजीत चौहान पुत्र केवल चलाता था। सुजीत नई बस्ती स्थित दैत्रा बाबा मंदिर के पीछे किराए का कमरा लेकर रहता है। वह नित्य की भांति 29 अगस्त की रात ऑटो चलाकर अपने कमरे के सामने ऑटो को खड़ा कर सोने चला गया। 30 अगस्त की प्रातः जागने के बाद जब वह ऑटो देखने गया, तब वहां ऑटो नहीं मिलने पर सन्न रह गया। उसने इधर-उधर काफी तलाश की। ऑटो का कहीं अता-पता नहीं चला।

विज्ञापन

Img

पीड़ित ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आस-पास के लोगों ने पास के एक निजी हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर द्वारा ऑटो चुराते हुए स्पष्ट रूप से देखा। ऐसे में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर और चोरी गए ऑटो की तलाश में जुट गई है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि एक ऑटो चोरी होने की तहरीर मिली है। घटना 4 दिन पुरानी है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

 


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.