Chandauli News: कचहरी में हुई पिटाई से नाराज दंगल यादव ने कमला यादव की गोली मारकर की थी हत्या, आरोपी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार.
"अधिवक्ता कमला यादव 18 सितंबर को प्रतिदिन की भांति चंदौली कचहरी पहुंचे थे। इस दौरान उनके भाई हत्यारोपी दंगल यादव भी कचहरी पहुंचे, जहाँ दोनों भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान जूनियर वकीलों ने कचहरी परिसर में दंगल यादव को पीट दिया। इस घटना से दंगल यादव बहुत आहत हुआ और उसने अपनी बेइज्जती समझी और बदला लेने की ठान ली"
chandauli
9:45 PM, Sep 21, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वाचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। अधिवक्ता कमला यादव हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतक के भाई दंगल यादव को मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया है। कचहरी में मृतक भाई अधिवक्ता कमला यादव के जूनियर वकीलों की पिटाई से आहत होकर दंगल यादव ने कदम उठाया और कमला यादव के घर पहुंचते ही उसकी अपने रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक अधिवक्ता कमला यादव की फ़ाइल फोटो
बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी कमला यादव के बड़े भाई रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव से अधिवक्ता कमला यादव का पहले से विवाद चल रहा था। अधिवक्ता कमला यादव 18 सितंबर को प्रतिदिन की भांति चंदौली कचहरी पहुंचे। इस दौरान उनके भाई हत्यारोपी दंगल यादव भी कचहरी पहुंचे, जहाँ दोनों भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान जूनियर वकीलों ने कचहरी परिसर में दंगल यादव को पीट दिया। इस घटना से दंगल यादव बहुत आहत हुआ और उसने अपनी बेइज्जती समझी और बदला लेने की ठान ली।

18 सितम्बर को कमला यादव की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर इकट्ठा हुए अधिवक्ता, समझाते सदर कोतवाल
अपमाना का घूंट पीकर बदले की आग में जल रहा दंगल यादव घर पहुँचा और अपने भाई कमला यादव का इंतजार करने लगा। जैसे ही कमला यादव शमा को घर पहुँचा, पहले से रिवाल्वर लेकर तैयार दंगल यादव ने अपने भाई पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। फायरिंग में दो गोलियां कमला यादव के सिर में और एक गोली सीने में लगी। आनन-फानन में घायल कमला यादव को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दंगल यादव फरार हो गया था। अधिकता की हत्या से नाराज अधिवक्ताओं ने 19 सितंबर को कचहरी से निकलकर सड़क पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी की गाड़ी रोकर उनसे मामले में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
विज्ञापन

19 सितम्बर को कमला यादव की हत्या से नाराज डीएम का घेराव करते अधिवक्ता
इस बीच एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम फरार दंगल यादव की गिरफ्तारी में जुटी थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अधिवक्ता कमला यादव का हत्यारा दंगल यादव आलाकत्ल के साथ फरार हो रहा है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बनौली जाने वाली नहर के पास पहुंची तो नहर के पटरी के किनारे पैदल जाता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब उसे घेरने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया।

अधिवक्ता कमला यादव की हत्या में शामिल रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया हत्यारा भाई दंगल यादव
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 68 वर्षीय दंगल यादव पुत्र स्व. लोकनाथ निवासी सिरसी थाना सदर चंदौली के रूप में हुई। आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके पैंट की बायीं तरफ पैसे में छिपाकर रखा एक रिवाल्वर बरामद हुआ, जो कानपूर गन फैक्ट्री में बनी हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस बरामद रिवाल्वर की जांच में जुट गई है कि वह लाइसेंसी है या अवैध।