Chandauli News: एसपी के निर्देश के बावजूद मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में अवैध धंधा जारी.
"सोशल मीडिया में गंजे की बिक्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मुग़लसराय कोतवाली के धरना गांव का बताया जा रहा है, जबकि तीन दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक ने मुग़लसराय कोतवाली का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शराब और गांजे जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए थे"
chandauli
9:36 PM, Aug 24, 2025
Share:


पुड़िया में गांजा देता शख्स
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। मुगलसराय कोतवाली के रेलवे चौकी अंतर्गत धरना गांव में एक नाबालिग और महिला द्वारा गांजे की खुलेआम बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने मुगलसराय कोतवाली का रात्रि निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शराब और गांजे जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए थे। इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहा है।

विज्ञापन
मुगलसराय कोतवाली पुलिस पर पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र में चल रही इस अवैध गतिविधि पर उनकी ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो कोतवाल को अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं है, या फिर वे जानबूझकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब यह मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आ गया है। जल्द ही यह स्पष्ट होगा कि कर्तव्यों की अवहेलना के लिए किस पर क्या कार्रवाई होती है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सूचना आ रही है, जिस पर अतिशीघ्र कार्रवाई होगी।