Chandauli News: बीएचयू के एमबीए में बेटी के एडमिशन के चक्कर में 65 लाख की ठगी का शिकार हुआ डॉक्टर.
"अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि एक डॉक्टर ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
8:07 PM, Nov 4, 2025
Share:


अलीनगर थाने में तहरीर देते ठगी के शिकार डॉक्टर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी पेशे से चिकित्सा डॉक्टर एस.एन. तिवारी अपनी पुत्री कुमारी चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के एमबीए में कराने के नाम पर 3 महीने में तीन खातों से 65 लाख रुपए भेजकर ठगी के शिकार हो गए। इसकी जानकारी होने पर नीमा संगठन के चिकित्सकों ने अलीनगर थाने पर पहुंचकर इसकी लिखित तहरीर दी है। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी डॉ. एस.एन. तिवारी क्लीनिक खोलकर निजी प्रैक्टिस करते हैं। अपनी पुत्री चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के एमबीए में कराने के लिए एक व्यक्ति ने इनके नंबर पर 3 महीने पूर्व फोन किया। जिस पर विश्वास कर इन्होंने धीरे-धीरे तीन महीने में दोस्तों से कर्ज लेकर 65 लाख रुपए अपने तीन खातों से भेज दिए।
विज्ञापन
इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई तो तत्काल पैसा वापस मांगने की सलाह दी। जब इन्होंने पैसा वापस मांगने लगे तो जान से मारने और परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत परिवार अपने नीमा संगठन के एक दर्जन चिकित्सकों के साथ अलीनगर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र देकर की। इस दौरान डॉ. एसके यादव, डॉक्टर स्वामीनाथ, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. एके सिंह, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सुधीर यादव, डॉक्टर लवकुश, रोहित त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
