Chandauli News: नवरात्रि मेला के अवसर पर मेला विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी का संचालन.
"यह सेवा 22 सितम्बर 2025 से 1 अक्टूबर तक और 6 अक्टूबर को कुल 11 ट्रिप्स के लिए उपलब्ध रहेगी"
chandauli
7:44 PM, Sep 21, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। विंध्याचल में आयोजित शारदीय नवरात्रि मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा विशेष मेला अनारक्षित रेलगाड़ी चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 04112/04111 प्रयागराज – पटना – प्रयागराज का संचालन किया जाएगा। यह सेवा 22 सितम्बर 2025 से 1 अक्टूबर तक और 6 अक्टूबर को कुल 11 ट्रिप्स के लिए उपलब्ध रहेगी। ट्रेन संख्या 04112 प्रयागराज से पटना के लिए चलेगी। जबकि 04111 पटना से प्रयागराज के लिए वापसी सेवा प्रदान करेगी।

ट्रेन संख्या 04112 प्रयागराज से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और नैनी पर 11:28/11:30, मेजा रोड पर 11:50/11:52, माण्डा रोड पर 12:15/12:17, विंध्याचल पर 12:37/12:42, मिर्जापुर पर 12:53/12:55, चुनार पर 13:25/13:27, डीडीयू स्टेशन पर 14:40/14:50, बक्सर पर 17:08/17:10, आरा पर 18:08/18:10, दानापुर पर 19:00/19:02 पहुँचेगी और पटना जंक्शन पर रात 20:15 बजे पहुँचेगी।
विज्ञापन

वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04111 पटना जंक्शन से रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और दानापुर पर 21:20/21:22, आरा पर 22:05/22:07, बक्सर पर 23:30/23:32, डीडीयू नगर पर 02:20/02:30, चुनार पर 03:15/03:17, मिर्जापुर पर 03:50/03:52, विंध्याचल पर 04:05/04:10, माण्डा रोड पर 04:43/04:45, मेजा रोड पर 05:03/05:05, नैनी पर 05:40/05:42 पहुँचेगी और प्रयागराज पर सुबह 06:20 बजे पहुँचेगी।इस ट्रेन में कुल 12 कोच लगाए जाएँगे।