मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news former mla and independent director of power grid met cm memorandum submitted on 16 problems of chakia assembly

Chandauli News: पूर्व विधायक और पावर ग्रिड के स्वतंत्र निदेशक ने सीएम से मुलाकात की, चकिया विधानसभा की 16 समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन.

"शिवतपस्या पासवान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवों तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करे और सिंचाई तंत्र में सुधार के लिए विशेष बजट का प्रावधान करे"

chandauli

10:49 AM, Sep 23, 2025

Share:

Chandauli News: पूर्व विधायक और पावर ग्रिड के स्वतंत्र निदेशक ने सीएम से मुलाकात की, चकिया विधानसभा की 16 समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। पावर ग्रिड के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर चकिया विधानसभा क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान शिवतपस्या पासवान ने मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ क्षेत्र की कुल 16 प्रमुख समस्याओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क निर्माण एवं मरम्मत जैसे बुनियादी मुद्दे शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि क्षेत्र में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से संसाधनों के अभाव में संचालित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। साथ ही, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, जर्जर सड़कों और सिंचाई व्यवस्था की खामियां किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। शिवतपस्या पासवान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवों तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करे और सिंचाई तंत्र में सुधार के लिए विशेष बजट का प्रावधान करे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने का भरोसा भी दिलाया। प्रतिनिधिमंडल की इस पहल से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि लंबे समय से लंबित विकास कार्य अब गति पकड़ेंगे और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ शीघ्र मिलेगा।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.