Chandauli News: पूर्व सपा विधायक ने जनपद पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल, दवा व्यापारी की हत्या को लेकर आईजी से की वार्ता.
"मनोज सिंह डब्लू ने पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और भरोसा दिया कि वह इस प्रकरण को लेकर आईजी वाराणसी से बातचीत करेंगे, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए"
chandauli
11:51 AM, Nov 20, 2025
Share:


मृतक दवा व्यवसाई रोहित पाल के परिजनों सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस दौरान वे मृत दवा व्यापारी के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही घटना के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए जनपद पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए। कहा कि जनपद पुलिस से अपराध नियंत्रण को लेकर अब उम्मीद नहीं है। इस प्रकरण को लेकर आईजी वाराणसी से बात कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व उचित कानूनी कार्यवाही हो सके।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनपद पुलिस का इकबाल अब हाशिए पर नजर आ रहा है। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। छोटी घटनाओं को दबाया जा रहा है। बड़ी घटनाएं ही सामने आ पा रही हैं। ऐसे मामलों में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही की बजाय मामलों को दबाने का काम किया जा रहा है। कहा कि हाल ही के कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही अब यह प्रतीत होने लगा है कि अपराध को नियंत्रित करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
मृतक दवा व्यवसाई अपनी मां और छोटे भाई के साथ
विज्ञापन
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि मुगलसराय स्टेशन के सामने भीड़भाड़ वाले इलाके में दवा व्यापारी की हत्या करना अपराधियों के बुलंद हौसले को प्रदर्शित करता है। इस तरह की घटना से समाज में भय कायम हुआ है। साथ ही व्यापारी वर्ग अब अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भयमुक्त समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कहीं कोई जगह नहीं है।
उन्होंने पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और भरोसा दिया कि वह इस प्रकरण को लेकर आईजी वाराणसी से बातचीत करेंगे, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने जनपद पुलिस के इकबाल पर भी सवाल खड़े किए। इसके पूर्व चंदौली सांसद बीरेंद्र सिंह भी जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
