Chandauli News: अमांव गांव में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर, 157 मरीजों का हुआ उपचार.
"चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका मोहिनानी ने कहा कि आयुर्वेद रोगों के उपचार के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया".
chandauli
8:56 PM, Jan 10, 2026
Share:


मेडिकल कैंप में आये मरीज
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज, (चंदौली).
चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के अमांव गांव में शनिवार को राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय शहाबगंज की ओर से निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुलभ एवं प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में कुल 157 मरीजों का पंजीकरण कर आयुर्वेदिक पद्धति से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, पेट व त्वचा संबंधी रोग सहित अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार किया तथा आवश्यक दवाएं निशुल्क प्रदान कीं। मरीजों को योग, संतुलित आहार और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की सलाह दी गई।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका मोहिनानी ने कहा कि आयुर्वेद रोगों के उपचार के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फार्मासिस्ट जितेंद्र पांडेय, योग प्रशिक्षक वासुदेव, ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विज्ञापन
