Chandauli News: रोड नहीं तो वोट नहीं बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सपा सांसद पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप.
"ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के समय वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद मार्ग हम बनवाएंगे। चुनाव जीतने के बाद सांसद कभी गांव में झांकने भी नहीं आए। इसे लेकर "रोड नहीं तो वोट नहीं" के बैनर के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिस पर सांसद विधायक "लापता" भी लिखकर गांव पर भ्रमण किया"
chandauli
7:50 PM, Sep 7, 2025
Share:


महमदपुर में बैनर के साथ प्रदर्शन करते ग्रामीण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क .
चंदौली। सकलडीहा तहसीलदार क्षेत्र के महमदपुर जाने वाले मार्ग को लेकर ग्रामीण अब सड़क पर उतर गए हैं। विधायक सांसद लापता, रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए बैनर के साथ ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। बता दें कि महमदपुर जमालपुर की आबादी लगभग 6 हजार की है । यहां गांव में आने के लिए हसनपुर से लोगो को तीन किलोमीटर का सफर करना पड़ता है । यहां आज भी गांव में आने के लिए ईट के चकरोड से क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर आना पड़ता है । इस मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रस्ताव दिया था । जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी थी किन्तु सुनवाई नही हुई । इस मार्ग से लोग हसनपुर होते हुए तीरगांवा, महमदपुर, सरौली, टाण्डा, सोनबरसा होते हुए दर्जनों गांव को जाते है । यह मार्ग ग्रामीणों के लिए मात्र तीन किलोमीटर होकर मुख्य मार्ग है। किन्तु लोगो को घूमकर सात किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता है ।
हसनपुर प्राथमिक विद्यालय से मात्र एक किलोमीटर तक तीरगांवा बार्डर तक ही लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया है । उसके आगे ईट का क्षतिग्रस्त मार्ग का चकरोड है। जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने साफ कहा कि इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं। कहा कि यह मार्ग हम लोगों के लिए सुगम है। गाजीपुर जाने के लिए घूमकर जाना पड़ता है। जबकि सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के समय वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद मार्ग हम बनवाएंगे। क्योंकि लोकसभा में जमालपुर का बूथ संख्या एक माना जाता है। यहीं से लोकसभा की स्टार्टिंग होती है। चुनाव जीतने के बाद कभी गांव में झांकने भी नहीं आए। इसे लेकर "रोड नहीं तो वोट नहीं" के बैनर के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिस पर सांसद विधायक "लापता" भी लिखकर गांव पर भ्रमण किया। वहीं ग्रामीणों ने स्थानीय सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया, जबकि गांव वालों ने उनसे कई बार सड़क मार्ग के लिए शिकायत की थी। प्रदर्शन करने वालों में चंद्रमा यादव, हीरा, फौजी, वीरेंद्र, अवनीश, रामजस, विनय, रवीश, संतोष, अशोक, डब्लू, हीरा, राकेश, सुरेंद्र, राहुल, दुर्गेश, अजीत आदि लोग उपस्थित रहे।