Chandauli News: प्रतिबंधित पहाड़ियों अवैध खनन का भंडाफोड़, वन विभाग ने अवैध बोल्डर से लदा ट्रक किया जब्त.
"चंद्रप्रभा और चकिया रेंज के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक को सुरक्षित तरीके से चन्द्रप्रभा रेंज कार्यालय लाया गया"
chandauli
6:21 PM, Nov 19, 2025
Share:


वन विभाग द्वारा अवैध बोल्डर लदा जब्त किया गया ट्रक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र में प्रतिबंधित पहाड़ियों पर चल रहे अवैध खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को छापेमारी की। चन्द्रप्रभा रेंज के रेंजर अखिलेश कुमार दूबे के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने अवैध बोल्डर से भरा एक ट्रक पकड़ा।
वन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से प्रतिबंधित पहाड़ियों पर चल रहे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान जब टीम अवैध बोल्डर लदे ट्रक को रेन्ज कार्यालय ले जा रही थी, तभी मुबारकपुर गांव के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चकिया एवं राजपथ रेंज की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
चंद्रप्रभा और चकिया रेंज के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक को सुरक्षित तरीके से चन्द्रप्रभा रेंज कार्यालय लाया गया। और अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रक को वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है।
