Chandauli News: नवरात्रि में काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर सड़क खुदाई पर भड़का श्रद्धालुओं का गुस्सा किया प्रदर्शन.
"राणा प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता राजेश कुमार से बात कर सड़क को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान श्री माता काली धर्म सेवा ट्रस्ट के सदस्य, राहुल जायसवाल, स्थानीय सभासद और नगर के कई प्रमुख लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे"
chandauli
9:43 AM, Sep 23, 2025
Share:


मां काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर सड़क खुदाई से नाराज श्रद्धालु और स्थानीय लोग प्रदर्शन करते हुए, मौके पर मौजूद पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित प्राचीन काली मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। रविवार की देर रात कार्यदाई संस्था ने मंदिर के पास सड़क खोद दी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह नवरात्रि के पहले दिन विवाद का कारण बन गया। मंदिर के पास सड़क खोदने से श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में कठिनाई होने लगी।

माँ काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर खुदाई करता निजी कम्पनी का जेसीबी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सोमवार की अपराह्न 12 बजे मंदिर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती है। कार्यदायी संस्था को यह काम नवरात्रि के बाद करना चाहिए था। हंगामा की सूचना पर मुगलसराय के एसडीएम, सीओ और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। इस दौरान इंफ्रा टेक कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। कार्यदाई संस्था ने सड़क को आज ठीक करने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन

तब जाकर लोग शांत हुए। राणा प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता राजेश कुमार से बात कर सड़क को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान श्री माता काली धर्म सेवा ट्रस्ट के सदस्य, राहुल जायसवाल, स्थानीय सभासद और नगर के कई प्रमुख लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। लोगों का कहना था कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।