मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news in navratri devotees angry over the road excavation at the entrance of the kali temple

Chandauli News: नवरात्रि में काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर सड़क खुदाई पर भड़का श्रद्धालुओं का गुस्सा किया प्रदर्शन.

"राणा प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता राजेश कुमार से बात कर सड़क को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान श्री माता काली धर्म सेवा ट्रस्ट के सदस्य, राहुल जायसवाल, स्थानीय सभासद और नगर के कई प्रमुख लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे"

chandauli

9:43 AM, Sep 23, 2025

Share:

Chandauli News: नवरात्रि में काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर सड़क खुदाई पर भड़का श्रद्धालुओं का गुस्सा किया प्रदर्शन.
logo

मां काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर सड़क खुदाई से नाराज श्रद्धालु और स्थानीय लोग प्रदर्शन करते हुए, मौके पर मौजूद पुलिस

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित प्राचीन काली मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। रविवार की देर रात कार्यदाई संस्था ने मंदिर के पास सड़क खोद दी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह नवरात्रि के पहले दिन विवाद का कारण बन गया। मंदिर के पास सड़क खोदने से श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में कठिनाई होने लगी।

Img

माँ काली मंदिर के प्रवेश द्वार पर खुदाई करता निजी कम्पनी का जेसीबी

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सोमवार की अपराह्न 12 बजे मंदिर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती है। कार्यदायी संस्था को यह काम नवरात्रि के बाद करना चाहिए था। हंगामा की सूचना पर मुगलसराय के एसडीएम, सीओ और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। इस दौरान इंफ्रा टेक कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। कार्यदाई संस्था ने सड़क को आज ठीक करने का आश्वासन दिया।

विज्ञापन

Img

तब जाकर लोग शांत हुए। राणा प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता राजेश कुमार से बात कर सड़क को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान श्री माता काली धर्म सेवा ट्रस्ट के सदस्य, राहुल जायसवाल, स्थानीय सभासद और नगर के कई प्रमुख लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। लोगों का कहना था कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.